पड़ोसियों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया और एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों में रेणुका दास (82), उनका बड़ा बेटा विनोद दास (47) और छोटा बेटा प्रवीण दास (40) शामिल हैं। रेणुका दास की हालत गंभीर है, उनके हाथ-पांव टूट गए हैं। परिवार वर्षों से जर्जर मकान में रह रहा था। लगातार बारिश और कमजोर दीवारों के चलते हादसा हुआ। महिला को वृद्धा पेंशन भी नहीं मिलती है।