गिरफ्त मे आये अभियुक्तों मे चार अभियुक्त के खिलाफ पूर्व मे आपराधिक मामले दर्ज हैँ और पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार भी जब्त किया हैँ, नगर पुलिस अधीक्षक कुमार शिवाशीष ने इस घटना का खुलासा करते हुए कहा की एक बाइकर गैंग सिदगोड़ा थाना क्षेत्र मे सक्रिय था जो खुद बाईक स्टंट कर अपने और दूसरों के जान के लिए खतरा बना हुआ था, नागरिकों के शिकायत पर पुलिस ने अभियान चलाया जहां कुल 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया हैँ, गिरफ्त मे आये अभियुक्तों का नाम राजा सिंह, साहिल सिंह सरदार, पियूष डे, सौरव कुमार, महेश सिंह, शुभम कालिंदी, सागर नाग, अतिश कुमार नाग, मुकेश कुमार गोराई एवं देवा बहरा हैँ, इनमे से राजा सिंह, शुभम कालिंदी, सागर नाग एवं सौरव कुमार के ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैँ, और इनके द्वारा छीनतई, चोरी जैसे की संगीन मामले दर्ज हैँ, इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक मारुती कार, एक बाईक और एक मोबाइल को जब्त किया हैँ, फिलहाल सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया हैँ.
