सरायकेला जिले के राजनगर पुलिस ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरुमडीह के प्रधानाध्यापक शेख फूलचांद से दो लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है

Spread the love

इन आरोपियों ने शेख फुलचांद के मोबाईल नम्बर 9523371622 पर फोन करके दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. गिरफ्तार आरोपियों में फिरदौस आलम, शेख सैदुल और मो० जाजिब शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त तीन मोबाईल और सिम कार्ड बरामद किए हैं. एसडीपीओ समीर कुमार संवैया ने बताया कि एसपी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी और मानवीय साक्ष्य के आधार पर कांड का उद्भेदन कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके खिलाफ पूर्व से कोई आपराधिक मामले दर्ज नहीं है. सभी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *