कदमा स्थित माँ रंकनी मंदिर मे इस चलन्त भोजनालय का विधिवत पूजा अर्चना किया गया जिसके बाद इसे हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया, बता दें इस चलन्त भोजनालय मे दाल, भात, सब्जी और आचार केवल पांच रूपए मे उपलब्ध होगा, रोजाना यह वाहन जमशेदपुर अक्षेस एवं मानगो नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न बाजार इलाकों मे एक एक घंटे के लिए रुकेगी जहां सभी जरुरतमंदों को भोजन मिलेगा, विधायक सरयू राय ने कहा की जरुरत के अनुसार आगे और वाहनो की संख्या बढ़ाई जा सकती हैँ.
