घटना विगत 18 मई को सिदगोड़ा थाना क्षेत्र मे घटी थी, जहां पूनम देवी नामक महिला से चैन की छीनतई हुई थी, पुलिस ने मामले के जाँच के क्रम मे पुलिस ने शंकर महतो, विशाल सिंह उर्फ़ नाडु, मोहित बर्मन एवं विशाल कुमार सोनी को गिरफ्तार किया है, इनके पास से 8.53 ग्राम गलाया गया सोना जब्त किया है, घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकल एवं मोबाइल फोन को भी जब्त किया है, फिलहाल पुलिस ने चारों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है.
