सरायकेला- खरसावां जिला के एकमात्र मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के सत्र 2025- 27 के लिए तीन पदों पर शनिवार को हुए चुनाव में मनमोहन सिंह राजपूत लगातार तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए

Spread the love

जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए संजीव कुमार मेहता को भी निर्विरोध चुना गया. वहीं महासचिव पद को लेकर लगातार जारी गतिरोध के बीच अन्ततः बैलेट पेपर के जरिए चुनाव हुआ जिसमें निवर्तमान महासचिव मोहम्मद रमजान अंसारी 9 मतों से चुनाव हार गए और प्रमोद सिंह पहली बार निर्वाचित महासचिव चुने गए. जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में संपन्न हुए चुनाव में कुल 52 पत्रकारों ने हिस्सा लिया. एक मत को छोड़ कुल 51 में से 30 वोट प्रमोद सिंह को मिले, जबकि 21 वोट रमजान अंसारी को मिले. इस चुनाव के लिए नोडल अधिकारी के रूप में सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अविनाश कुमार थे जबकि दंडाधिकारी के रूप में विजय पॉल थे. वहीं पर्यवेक्षक के रूप में एमडी दिलदार अंसारी, संतोष कुमार एवं के दुर्गा राव मौजूद थे. लगातार तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने के बाद मनमोहन सिंह राजपूत ने बताया कि यह उनकी नहीं जिले के पत्रकारों की जीत है. हर हाल में पत्रकारों के हित की बात होगी. दो कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा इस बार बाकी बचे कार्य करने हैं. इस बार पत्रकार नगर की परिकल्पना है क्लब से जुड़े पत्रकारों को जमीन उपलब्ध कराने का प्रयास होगा. इसके लिए ब्लू प्रिंट तैयार है बस कुछ अड़चने हैं जल्द पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने छूटे सभी पत्रकारों से सदस्य बनने और ताकत बढ़ाने की अपील की. वहीं रमजान अंसारी की हार पर उन्होंने कहा कि यह हमारे परिवार का अंदरूनी मामला है. उन्होंने 4 साल संगठन को अपनी सेवा दी है. उनके साथ काम करना एक अच्छा अनुभव रहा. रास्ते बंद नहीं हुए हैं. उनके लिए हम सब मिलकर एक बेहतर पद का सृजन करेंगे और ससम्मान उन्हें पद दी जाएगी. साथियों में बदलाव की इच्छा थी उनके लिए सम्मान और श्रद्धा में कोई कमी नहीं होगी. इधर महासचिव निर्वाचित होने के बाद प्रमोद सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि क्लब के साथियों ने उन पर जो आस्था और विश्वास जताया है उनका पूरा सम्मान किया जाएगा. सभी पत्रकारों के सुख-दुख में दिन- रात खड़ा रहूंगा हर हाल में पत्रकारों के हित की बात होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *