जमशेदपुर में आर्म्स पैडलर गिरफ्तार मुंगेर से लाकर बेचता था अवैध हथियार

Spread the love

जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जुगसलाई से एक आर्म्स पैडलर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान मोo खालिक के रूप में हुई है, जो गरीब नवाज कॉलोनी, ईदगाह मैदान के पास का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, खालिक बिहार के मुंगेर से अवैध हथियार लाकर जमशेदपुर में सप्लाई करता था।

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि खालिक मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के बांसडीह गांव का निवासी है। वह जुगसलाई के चूना शाह कॉलोनी में रहने वाले मोहम्मद समर और अफरोज के साथ मिलकर इस हथियार तस्करी के नेटवर्क को संचालित कर रहा था।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए समर के घर से निकलते समय खालिक को पीले रंग के झोले के साथ धर दबोचा। झोले की तलाशी में एक सिल्वर रंग की चमचमाती पिस्तौल, एक मैग्जीन, तीन जिंदा कारतूस के हिस्से, एक खोखा, छह बड़े कांटी, छह एक्सट्रैक्टर के टूटे हिस्से, पिस्टल के छोटे-बड़े पार्ट्स, दो हथौड़ी, दो चाकू, एक टूथब्रश, छह छोटे-बड़े कांटी, 11 पीस आरी ब्लेड, एक हैंडल लगा ब्लेड, चार छेनी, एक छोटा पाना, पांच रेती और अन्य मरम्मती उपकरण बरामद किए गए। पुलिस ने खालिक को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, हथियार तस्करी में शामिल मोहम्मद समर और अफरोज की तलाश के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *