आज विधायक ने सिदगोड़ा के सूर्य मंदिर परिसर स्थित खेल के मैदान और पुरे मंदिर परिसर का स्वंद्रीय करण का काम का शिलान्यास किया है, इस मौक़े पर क्षेत्र के सैकड़ों बीजेपी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए, पुरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया गया, इस अवसर पर विधायक ने मीडिया से बातचीत मे कहा कि पुरे मंदिर परिसर क्षेत्र मे पड़ने वाले पार्क और बच्चों के खेल के मैदान का स्वंद्रीय करण होना है, जिसकी लागत लगभग 46 लाख रूपये होगी, आज इसका शिलान्यास किया गया है, साथ ही उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर, पार्क और खेल के मैदान को स्वच्छ रखने. मे यंहा आने वाले लोगों से अपील भी की, ताकि मंदिर परिसर पार्क और खेल का मैदान साफ सुथरा रह सके।
