मॉर्निंग वॉक कर रही संजना झा से बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने की चेन छीनी।पीछा कर एक युवक पैदल आया, झपट्टा मारकर चेन लेकर फरार।चेन की कीमत : लगभग 50 हजार रुपये। 15 दिन में दूसरी चेन स्नैचिंग की वारदात, लोगों में डर। मौके पर पहुंचकर जांच शुरू, सीसीटीवी खंगाले जा रहे, पर अब तक गिरफ्तारी नहीं। स्थानीय लोगों की नाराजगी पुलिस पर लापरवाही का आरोप, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल।
