जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत आम बागान के समीप स्थित शाना काम्प्लेक्स के

Spread the love

होटल ईआई डोराडो के कमरा नंबर 506 से एक युवती का फंदे से झूलता शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात दो युवक व दो युवतियों ने 504- 506 किराए पर लिया था. युवको का नाम ऋतुराज कुमार सिंह और पंकज कुमार है. दोनों राजेन्द्र नगर साकची के रहनेवाले हैं. जबकि युवतियों में ओल्ड पुरुलिया रोड मानगो की दीपा दीप और आजाद बस्ती की रुखसार है. पूरी रात चारों ने अय्याशी की. पुलिस ने कमरों से शराब की बोतलों के साथ कई आपत्तिजनक समान बरामद किए हैं. उसके बाद सुबह कमरा नंबर 506 में पंखे से लटकती रुखसार का शव बरामद किया गया. सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पांच को हिरासत में ले लिया है. जिसमें दो युवा के एक होटल के मालिक एक मैनेजर और लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही होटल के दस्तावेज को जब्त कर लिया है. वहीं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. दीपा दीप ने कहा कि रुखसाना से उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी. उसने ही उसे यहां बुलाया था. जब वह यहां पहुंची तो सभी नशे में धुत्त थे फिर वह चली गई मगर कहां गयी पूछने के सवाल पर वह बचती नजर आयी. फिलहाल पुलिस ने ऋतुराज, पंकज और दीपा दीप होटल मालिक मैनेजर को हिरासत में ले लिया है. बता दें कि साकची आम बगान इलाके के कई होटलों में नियम- कानूनों को ताक पर रखकर युवक- युवतियों को कमरे दिए जाते हैं.बाईट :सुनील चौधरी (सीटी डीएसपी )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *