जमशेदपुर पुलिस ने विगत दिनों एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित बालाजी ऑटो वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड के यार्ड से चोरी हुए बोलेरो गाड़ी को लेकर भाग रहे चोर को चोरी के गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया है

Spread the love

इसकी जानकारी ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने एक वार्ता के दौरान दी है, उन्होने बताया की बालाजी ऑटो के मैनजेर ने यार्ड से गाड़ी चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसपर पुलिस हरकत मे आई और एमजीएम एवं गलुडीह थाना के संयुक्त प्रयास से गलुडीह टोल प्लाजा के पास गाड़ी को लेकर भाग रहे अभियुक्त के साथ पकड़ लिया गया, उन्होने कहा की सबा करीम नामक व्यक्ति जो बालाजी ऑटो का कर्मचारी था उसने ही यह साजिस की थी और कंपनी मे कन्टेनर लेकर डेलिवरी देने आये गुड्डू कुमार महतो के साथ मिलकर इस साजिस को अंजाम दिया था, फिलहाल पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *