
पीजीटी और टीजीटी शिक्षकों की बहाली में कटौती के विरोध में फूल डूंगरी चौक से झारखंड क्रांतिकारी लोकतांत्रिक मोर्चा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की शव यात्रा निकाली जिसका नेतृत्व पार्टी के नेता और घाटशिला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामदास मुर्मू कर रहे थे.मुर्मू के साथ-साथ पार्टी की महिला मोर्चा के साथ-साथ कई प्रमंडल स्तरीय नेताओं ने भी भाग लिए।
रामदास मुर्मू ने बताया कि झारखंड प्रदेश की सरकार और शिक्षा मंत्री के कारण पीजीटी और टीजीटी शिक्षकों की बहाली संख्या लगातार घटती की जा रही है, जिसका वे विरोध करते हैं. इसके अलावा प्रदेश की जनसंख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.इसके बावजूद स्कूलों की संख्या में वृद्धि नहीं हो रही है, जो बहुत ही चिंता का विषय है. उन्होंने आरोप लगाया की बड़े नेताओं के बच्चे अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में पढ़ते हैं,लेकिन आज भी प्रदेश की अधिकांश आबादी सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रही है. इसलिए प्रदेश की सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए.उन्होंने कहा कि यह शव यात्रा केवल आंदोलन की शुरुआत है।