
चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) गुरुवार को चांडिल प्रखण्ड क्षेत्र के काठजोड़ एवं मकुलाकोचा में जिला परिषद मद से बनने वाले दो आंगनबाड़ी केंद्र का ईंचागढ के विधायक सविता महतो एवं चांडिल के जिला पार्षद सदस्य पिंकी लायेक ने भूमिपूजन किया। पिंकी लायेक ने कहा यह 15 वें वित्त आयोग के मद से 22,32,800 की लागत से दो आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण कार्य कराया जाएगा। उन्होंने संवेदक को ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया। इस मौके पर पूर्व जिप सह झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक, काबलु महतो, आनंद सिंह सरदार, कृपाकर महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।