मानगो गुरुद्वारा रोड में एक महीने से नहीं मिला पानी सड़क पर उतरी महिलाएं

Spread the love


मानगो नगर निगम को नहीं पेयजल की व्यवस्था जुस्को को स्थांतरित करवाए विधायक जी — विकास सिंह
मानगो में कोई ऐसा मोहल्ला नहीं जहां पानी की किल्लत नहीं हैं मानगो के गुरुद्वारा रोड़ के सी रोड़ में विगत एक महीने से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है स्थानीय लोग प्रतिदिन पानी आने की आस में छटपटा कर रह जा रहे हैं लेकिन उन्हें एक बूंद भी पानी नसीब नहीं हो रहा हैं पानी की किल्लत के कारण मोहल्ले में इस बार होली का त्यौहार लोग नहीं मना पाए । रामनवमी के त्यौहार को देखते हुए लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया स्थानीय लोग घर के सभी सदस्यों के साथ पानी भरने का पात्र लेकर सड़क पर उतर गए आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को दिया सूचना मिलने पर मौके में पहुंचे पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत एक महीने से मोहल्ले में एक बूंद भी पानी की सप्लाई नहीं हुई है मानगो पेयजल स्वच्छता विभाग के साथ-साथ नगर निगम का चक्कर लगाकर लोग थक गए उनकी कोई नहीं सुन रहा है । मौके में पहुंचे विकास सिंह ने संबंधित अधिकारियों को स्थानीय लोगों को पानी से हो रहे परेशानी से अवगत कराते हुए कहा कि जल्द पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो लोग उपायुक्त के आवास से पात्र में पानी भरकर अपने घर लेकर आएंगे । विकास सिंह ने जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयु राय के पेयजल आपूर्ति योजना को मानगो नगर निगम को स्थानांतर कर देने की बात पर विरोध प्रकट करते हुए तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे आम जनता के साथ एक भद्दा मजाक बताते हुए कहा की मानगो नगर निगम अपने मूलभूत कार्य सड़कों की साफ-सफाई , कचड़ा का उठाव, मच्छर मारने की दवा का छिड़काव, नाली की साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट का मरम्मत, जन्म प्रमाण पत्र ,मृत्यु प्रमाण पत्र, के कार्य को सही तरीके से करा नहीं पाता है गंदगी और बदबू से पूरा मानगो बजबजा रहा है स्ट्रीट लाइट के मरम्मत के अभाव में कई गलियों में अंधेरा छाया रहता है । भ्रष्टाचार की गंगोत्री मानगो नगर निगम बना हुआ है पूरे देश में सबसे अधिक कहीं भ्रष्टाचार कहीं होता है तो वह नगर निगम में ही होता है वैसे भ्रष्टाचार में डूबे स्थान में पेयजल आपूर्ति योजना को स्थानांतरण करने की बात जमशेदपुर पश्चिम के विधायक का करना समझ से परे है विकास सिंह ने कहा की विधायक सरयु राय ने तो स्वयं पत्रकार वार्ता करके मानगो नगर निगम में कर्मचारियों की भारी कमी है की बात कही थी विधायक के प्रतिनिधिगण जब समस्या लेकर नगर निगम के कार्यपालक अधिकारी से मिलने जाते हैं तो वें नहीं मिलते हैं तो आम लोगों की समस्या वें खाक सुनेंगे । विकास सिंह ने कहा कि विधायक जी को मानगोवासी को सही मायने में शुद्ध पानी दिलवाना है लोगों के बीच अगर सही तरीके से जलापूर्ति करनी है तो योजना को भ्रष्टाचार में डूबी हुई मानगो नगर निगम को नहीं बल्कि टाटा स्टील की इकाई जुस्को को देनी चाहिए । पानी की समस्या को लेकर सड़क प्रमुख रूप से
विकास सिंह,दीपक कुमार साहू, रंजन सिंह, उमा देवी, कंचन दत्ता, तारा दास,जसप्रीत सिंह,शंकर सिंह , परमजीत सिंह,माया देवी, रितु देवी, रंजनी धर,पल्लवी देवी, मिथलेश सिंह,विनोद अग्रवाल, विमल अग्रवाल,संटू दत्ता सहित मोहल्लेवासी उपस्थित हुए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *