
जमशेदपुरः सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बागुनहातू में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। साउंड सिस्टम बजाने के विवाद को लेकर घटना के बाद दोनों पक्ष थाना पहुंचे जहां थाने के बाहर हंगामा करने लगे।वहीं थाने के बाहर क्यूआरटी भी तैनात कर दी गई। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी। जानकारी के अनुसार बागुनहातू में कुछ युवक होली खेल रहे थे। इसी बीच पास की बस्ती के युवक आए और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को थाने ले गई।