मानव कल्याण समिति के द्वारा फूलों की होली का आयोजन 14 मार्च को

Spread the love

मानव कल्याण सेवा समिति, जुगसलाई द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति इस बार भी राधा कृष्ण संग फूलों की होली का आयोजन 14 मार्च 2025 शुक्रवार को किया जा रहा है। विगत कई वर्षों से आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना जमशेदपुर ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी की जाती रही है। उपरोक्त आयोजन में फूलों से सुसज्जित रथ पर राधारानी संग होली के रसिया भगवान कृष्ण की जिवंत झांकी पूरे जुगसलाई के मुख्य मार्गों का भ्रमण करती है जिसमें हजारों भक्त फूलों और इत्र के साथ होली खेलते हैं। कार्यक्रम के आकर्षण में जगह जगह मटकी फोड़ भी किया जाता है। यह रामटेकरी मंदिर प्रांगण से सुबह 10 बजे आरती के साथ प्रारंभ होकर रामटेकरी रोड, मेन रोड, गर्ल्स स्कूल रोड, राणी सती मंदिर, नया बाजार, मारवाड़ी पारा रोड, चौक बाजार होते हुए वापस रामटेकरी मंदिर में ठंडाई और अल्पाहार के साथ समाप्त होगी। उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संस्था के सभी सदस्य जोरशोर से तैयारियां में जुटे हैं। ये रहे उपस्थितः अमित रूंगटा, संतोष छापोलिया, राजीव केडिया, राजकुमार सारस्वत, अश्विनी कुमार अग्रवाल, देवानंद अग्रवाल, कमल कुमार काबरा, अजय सरायवाला, निकेश चौधरी, दिलीप काँवटिया, दिनेश काजरिया, अंकित जवानपुरीया, विवेक पूरीया, सुशील मित्तल, प्रभात अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, अशोक गोयल, मनोज गोयल, विनोद सरायवाला, संजय गर्ग और संजय सरायवाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *