कहा होली मे हर्बल रंगों का करे इस्तमाल जिसे आप को नुकशान नहीं होगा, उन्होंने कहा कि एसएजी की महिला समूह द्वारा प्लास के फूल से अबीर बनाया जा रहा है, जिसके इस्तमाल से आप को किसी प्रकार का नुकशान नहीं होगा, साथ ही महिला समूह द्वारा बनाया गया रंग और अबीर आप को किसी प्रकार से नुकशान नहीं पहुंचाएगा, आप सुरक्षित रहेंगे, उन्होंने कहा एसएजी के महिला समूह होली दीपावली और अन्य त्यौहार मे तरह तरह के सामान बनाती है, इसके इस्तमाल करने से कोई हानी नहीं होती है, साथ ही इन महिला समूह का इससे अच्छी कमाई होती है, तो इस होली मे सभी हर्बल रंगों और अबिरों का इस्तमाल करें और सुरक्षित होली खेलें, ताकि आप को किसी प्रकार का नुकशान नहीं हो।
