जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन मे अटल विरासत सम्मलेन का आयोजन किया गया, जहां हजारीबाग के पूर्व सांसद सह भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ यदुनाथ पाण्डेय मुख्य वक्ता के रूप मे उपस्थित रहे, जिला भाजपा के द्वारा इसका आयोजन किया गया था, जहां स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के काल मे भाजपा को ऊर्जा प्रदान करने वाले जिले के तमाम कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया, मुख्य रूप से अटल बिहारी वाजपेयी के स्मृतियों को संजोने, राष्ट्रसेवा के उनकी विरासत को जन जन तक प्रसारित करने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया गया था, पूर्व सांसद डॉ यदुनाथ पाण्डेय ने कहा की अटल की देश के केवल एक मात्र नेता थे जिन्हे सुनने के लिए केवल पक्ष ही नहीं बल्कि विपक्ष के नेतागण भी आतुर रहते थे, राष्ट्र हित के मुद्दों पर कई बार उन्होने कांग्रेस पार्टी का भी साथ दिया था, उनके कार्यकाल मे देश परमाणु संपन्न राष्ट्र बना, उनके आदर्शो को लेकर ही आज वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगे बढ़ रहे हैँ, ऐसे महान विभूति को उनके जन्मशताब्दी पर याद करते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का प्रण भी लेते हैँ.
