इस सामूहिक विवाह समारोह मे मुख्य अतिथि के रुप मे बीजेपी के विहार झारखण्ड प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी मौजूद रहें, वंही कार्यक्रम के संयोजक डॉ दिनेशा नंद गोस्वामी जिनके नेतृत्व मे 19 जोड़ो का विवाह करवाया गया, वंही कार्यक्रम मे 15 हजार लोगों को निमंत्रण दिया गया था, सभी लोग इस शादी समारोह मे शामिल हो कर वर वधु को आशीर्वाद दिया, इस कार्यक्रम मे बीजेपी नेताओं के साथ साथ कई गणमान्य लोग मौजूद रहें, पुरे विधि विधान से और मंत्रोचार के साथ यह सामूहिक शादी समारोह सम्पन्न हुआ, शादी समारोह के समापन के बाद सभी उपस्थित लोगों को भोजन करवा कर विदा किया गया, वंही वर वधु को दिनचर्या के यूज मे आने वाले सामान भी दिया गया, ताकि उनका जीवन सुखमय हो,
इस शादी समारोह की खासियत यह रही कि यंहा 10 आदिवासी समाज से, दो मुंडा समाज से एवं 7 साहू समाज के वर वधु का शादी करवाया गया, यह कार्यक्रम का 9 वर्ष पूरा हुआ है, हर वर्ष इसी प्रकार से शादियां करवाई जाती है,
इतना ही नहीं यंहा वर को वचन लिया गया कि वर कभी अपने जीवन मे नशा नहीं करेगा, घरेलु हिंसा नहीं करेगा, साथ अपने अपने समाज मे जा कर समाज के लोगों को भी एकजुट रहने की बातें करेगा ताकि समाज मे भी भाईचारा बने रहें, इस वचन के साथ शादी सम्पन्न करवाया गया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ दिनेशा नंद गोस्वामी ने कहा कि तमाम वचन के साथ पुरे विधि विधान से शादी सम्पन्न करवाई गईं है, जो जिस समाज से आतें है उन्ही के रीति रीवाज के साथ शादी सम्पन्न करवाया गया है।
वंही कार्यक्रम मे पहुंचे लोगों ने इनकी इस कार्य की सराहना की और कहा कि इनके इस प्रयास की जितनी सराहना की जाए वह कम होगा, कन्यादान महादान होता है, जो डॉ दिनेशा नंद गोस्वामी जी 9 वें वर्ष पूरा कर रहें है, इतना बड़ा आयोजन के लिए उपस्थित लोगों ने उनके इस कार्यक्रम की सराहना की है।
