
ताईबा महस्जिद के सामने सफाई अभियान चलाया उप नगर आयुक्त ने कहा कि मानगो नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित सभी छोटी-बड़ी नालियों की सफाई नियमित रूप से करायी जानी है. सफाई कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए जोन के अनुसार सभी सफाई पर्यवेक्षक, निरीक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है. नगर आयुक्त ने निगम के सभी सुपरवाइजर, निरीक्षक को अपने-अपने जोन में अवस्थित सभी छोटी-बड़ी नालियों की नियमित सफाई कराना सुनिश्चित करने, दैनिक प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे.