
बड़सोल थाना क्षेत्र के खांडामौदा गांव में एक 20 वर्षीय छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है। लापता छात्र की पहचान सोनाराम मुंडा के रूप में हुई है, जो बोल और सुन नहीं सकता था। मिली जानकारी के अनुसार, सोनाराम 7 फरवरी को घर से बाहर टहलने निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने आसपास के क्षेत्रों में काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पिता सुभाष मुंडा ने बड़सोल पुलिस को आवेदन देकर बेटे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। परिवार की ओर से अपील की गई है कि यदि किसी को सोनाराम के बारे में कोई जानकारी मिले तो 8789098621 नंबर पर संपर्क करें। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।