
जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित एक कंपनी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम राहुल तिवारी उर्फ राहुल पारिख है, जो जुगसलाई थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती स्थित पारिख भवन का निवासी है। यह जानकारी एसएसपी किशोर कौशल ने गुरुवार को एसएसपी ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। एसएसपी ने बताया कि राहुल तिवारी पहले उस व्यवसायी के अंडर में काम कर चुका था, जिसे उसने धमकी दी थी। जांच में यह भी सामने आया कि राहुल तिवारी ने एक सुनार की दुकान में काम करने वाले मजदूर से उसका मोबाइल फोन लिया था। मजदूर ने फोन इसलिए दिया क्योंकि उसने कहा था कि उसका फोन रिचार्ज नहीं है और उसे जरूरी बात करनी है। राहुल ने इसी मोबाइल फोन से व्यवसायी को धमकी दी।व्यवसायी ने 5 मार्च को बिष्टुपुर थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। धमकी 4 मार्च को दी गई थी। मामले के बाद एसएसपी ने एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया, जिसने इस घटना का खुलासा किया। पुलिस ने उस मोबाइल को भी जब्त कर लिया है, जिससे धमकी दी गई थी।