
चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) नौरंगराय सूर्य देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल प्रांगण में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 700 माताएं सामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि महोदया श्रीमती सीमा रानी मंडल एवं उपाध्यक्ष श्रीमती उमा महतो विद्यालय के प्रधानाचार्य कुणाल कुमार ने संयुक्त रूप बंदना स्थल पर नारी शक्ति की प्रतिमूर्ति रानी अहिल्याबाई होलकर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि माता ही सृष्टि की सृजन करता है तथा आज के युग में महिला सशक्तिकरण का युग है परिवार में महिलाओं की भूमिका अग्रणी है।