श्री चित्रांश महापरिवार कल्याण समिति के नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का लोगों ने उठाया लाभ

Spread the love

श्री चित्रांश महापरिवार कल्याण समिति एवं विश्व चित्रांश परिवार गाजियाबाद ट्रस्ट के तत्वाधान में रविवार को आदित्यपुर एमआईजी दुर्गा मंदिर मैदान स्थित भगवान चित्रगुप्त मंदिर में एक दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

निशुल्क नेत्र जांच शिविर चित्रांश महापरिवार कल्याण समिति, एएसजी हॉस्पिटल एवं इंडियन वेलफेयर सोसाइटी सामाजिक संस्था के संयुक्त प्रयास से आयोजित हुआ। कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए समिति के रंजन प्रदीप ने बताया कि चित्रांश महापरिवार कल्याण समिति द्वारा पहली बार नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है. इससे पूर्व समिति समय-समय पर रक्तदान शिविर और जरूरतमंदों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करती आई है. आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंदों को नि:शुल्क नेत्र जांच उपलब्ध कराना है। बताए कि शिविर में सैकड़ो की संख्या में हर समाज और तबके के लोग शामिल हुए। जिन्हें उचित चिकित्सकीय परामर्श भी टीम द्वारा दिया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में भैया सूरज भूषण प्रसाद ,एनके तनेजा, मधुकर ,धीरेंद्र प्रसाद, आलोक कुमार पंकज कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *