मानगो पुलिस ने ब्राउन शुगर बेच रहे तीन युवकों को किया गिरफ्तार, 40 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद

Spread the love

जमशेदपुर के मानगो थाना पुलिस ने जवाहर नगर रोड नंबर 6 स्थित गड्ढा मैदान के पास से ब्राउन शुगर बेच रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन युवकों के पास से कुल 40 पुड़िया ब्राउन शुगर, दो मोबाइल फोन और ₹1600 नकद जब्त किया है। गिरफ्तार युवकों में भालूबासा हरिजन बस्ती निवासी राकी मुखी, जवाहर नगर निवासी आकाश मुखी और जुगसलाई के गरीब नवाज कॉलोनी निवासी सरफराज उर्फ तिल्ली हैं। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सरफराज उर्फ तिल्ली के पास से 15 पुड़िया, राकी मुखी के पास से 5 पुड़िया और आकाश मुखी के पास से 7 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई। छापेमारी के दौरान उनके पास से दो मोबाइल फोन और ₹1600 नकद भी मिला। सिटी एसपी शिवा आशीष कुमार ने शनिवार को साकची में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार युवकों का आपराधिक इतिहास रहा है। राकी मुखी के खिलाफ सीतारामडेरा थाना में और सरफराज उर्फ तिल्ली के खिलाफ जुगसलाई थाना में पूर्व में मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद तीनों युवकों को जेल भेज दिया है।पूछताछ के दौरान युवकों ने ब्राउन शुगर के सप्लायर का नाम भी उजागर किया, जो इस वक्त जेल में बंद है। पुलिस इस कड़ी में आगे की जांच कर रही है ताकि नशा कारोबार की जड़ों तक पहुंचा जा सके। यह कार्रवाई मानगो थाना पुलिस की सक्रियता और नशा विरोधी अभियान की बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *