गुरुवार को अपने बिष्टुपुर आवास पर कार्यकर्ताओं संग मतदान बाद की चर्चा करते जमशेदपुर पश्चिमी से एनडीए के उम्मीदवार श्री सरयू राय। श्री राय ने आज सुबह भुवनेश्वरी मंदिर जाकर माता के दर्शन भी किए और एक रक्तदान शिविर में हिस्सा लेने के बाद शाम में अपने बारीडीह स्थित कार्यालय में वीणापानी पाठशाला में बालदिवस भी मनाया।