घोड़ाबंधा के पंचायत क्षेत्रों में AJSU प्रवक्ता अप्पू तिवारी के नेतृत्व में रामचंद्र सहिस के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान उपस्थित लोगों से एकजुट होकर राष्ट्रहित और राज्यहित में मतदान करने का आग्रह किया गया, साथ ही ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का नारा देते हुए वोट की अपील की गई। इस दौरान खड़ंगाझार बाज़ार, सब्जी मार्केट, शिवनगरी, ज्योति नगर, कार्तिक नगर, राधिका नगर सरीखे बस्तियों में डोर टू डोर व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया गया
इस जनसंपर्क में मुख्य रूप से आजसू पार्टी के ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा, आकाश सिन्हा, भाजपा के धनुर्धर त्रिपाठी, पूर्व भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद, पंकज मिश्रा, प्रकाश विश्वकर्मा, प्रकाश ठाकुर, सुमित जायसवाल, अभिनव राठौड़, अजय गिरी, अमन लोहार, गौरव सिंह, अजय पॉल, विकास पांडेय, गौरव कुमार, अशोक स्वामी, मनोज कुमार, प्रकाश पुरी, गौरव कुमार सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे।