
जमशेदपुर विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी अपनी ताकत झोंक दी है, इसी क्रम मे आज इंडि गठबंधन के प्रत्यासियों के लिए राहुल गाँधी आज जमशेदपुर पहुंचे, जंहा मानगो के गाँधी मैदान मे राहुल गाँधी ने एक जन सभा को सम्बोधित किया, इस दौरान जमशेदपुर पूर्वी के कांग्रेस प्रत्यासी डॉक्टर अजय कुमार एवं जमशेदपुर पश्चिम के प्रत्यासी बन्ना गुप्ता भी मौजूद रहें, इस अवसर पर राहुल गाँधी ने हजारों की संख्या मे उपस्थित लोगों से दोनों ही प्रत्यासियों के लिए वोट करने की अपील की, इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर बरसे, उन्होंने कहा कि संविधान बचाने के लिए कांग्रेस के हाथो को मजबूत बनाये, समान आरक्षण दिलवाने का काम करेंगे, आरक्षण आबादी कर मुताबिक दिया जाएगा, सभी जनता को एक साथ लाने का काम सरकार करेगी, उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य पर काम करेंगे, राहुल गाँधी ने कहा कि वे मोदी से डरते नहीं है, एक ना एक दिन देश मोदी को हराने का काम करेंगे, उन्होंने जम कर एनडीए को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश की जनता एक दिन इन लोगों को सबक शिखाएगी।
