जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से झारखण्ड लोकतान्त्रिक क्रान्तिकारी मोर्चा के प्रत्याशी तरुण डे के पक्ष मे प्रचार हेतु पार्टी के सुप्रीमो जयराम महतो शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंचे, जहां बिरसानगर स्थित गुड़िया मैदान मे उन्होने एक जनसभा को सम्बोधित किया, इस दौरान पार्टी के तमाम नेतागनो के साथ सैड़कों की संख्या मे लोग उपस्थित रहे, अपने भाषण के दौरान जयराम महतो ने हुंकार भरते हुए कहा की अब झारखण्ड की तकदीर और तस्वीर दोनों ही बदलेंगी, झारखण्ड की जनता इस चुनाव मे पक्ष और विपक्ष दोनों को ही सबक सिखाएगी, झारखण्ड अलग राज्य निर्माण 24 वर्ष हो चूका है लेकिन झारखंडियों को आज तक उनका हक़ और अधिकार नहीं मिला है, उन्होंने कहा की उनके पार्टी का लक्ष्य राज्य का सरवांगीन विकास है, उन्होने कहा की राज्य मे बेहतर शिक्षा, महिलाओं को सम्मान, मजदूरों को अधिकार, समेत अपने माटी के अस्मिता को बचाने का प्रण लिया है, और इसे जनता ही पूरी कर सकती है, उन्होने कहा की इन तमाम सपनो को पूरा करने हेतु उनके पार्टी के प्रत्याशी को अपना मत देकर उन्हें विजायी बनाये.