*बिहार के पूर्व मंत्री ने दावा किया कि इस बार प्रदेश में एनडीए की सरकार बनेगी, सरयू राय जीतेंगे*जमशेदपुर*। बिहार के पूर्व मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर करारा हमला बोला है. उन्होंने बन्ना गुप्ता को आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ, अपराधियों को संरक्षण देने वाला और अपराध बढ़ाने वाला नेता करार दिया. उन्होंने कहा कि सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इसी जमशेदपुर पश्चिमी में आतंक का साम्राज्य स्थापित करना चाह रहे हैं. वह अपराधियों का न सिर्फ संरक्षण कर रहे हैं बल्कि अपराध कर्म को भी बढ़ावा दे रहे हैं. यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में श्री सिंह ने कहा कि इस बार के चुनाव में झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी. इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहाःएक तो हमारा गठबंधन बेहद मजबूत हुआ है क्योंकि भाजपा के साथ जदयू और आजसू के साथ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) भी आ गई है. दूसरा कारण यह है कि लोग पांच साल के कुशासन से आजिज आ गये हैं. वो मन बन चुके हैं कि सरकार को उखाड़ फेंकना है. श्री सिंह ने कहा कि जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा से एनडीए के बैनर तले सरयू राय चुनाव लड़ रहे हैं और उनकी जीत में कोई शक ही नहीं है. अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है. यहां कुशासन है. सरकार के अधिकांश मंत्री करप्ट हैं.