अस्थाई कैंप में विधानसभा चुनाव ड्यूटी में आए हुए एसएसबी के जवान ने खुद को अपनी इंसास राइफल से गोली मार ली. जिससे मौके पर ही जवान की मौत हो गई. जवान की पहचान कर्नाटक राज्य निवासी अनप्पा दुग्गल के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. कहा जा रहा है कि एसएसबी के जवान ने रात भर गार्ड ड्यूटी करने के बाद अहले सुबह अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.