जमशेदपुर पूर्वी के लोगों से बदलाव लाने की अपील
पूरे प्रदेश की निगाहें टाटा नगरी के चर्चित विधानसभा पर
जमशेदपुर: पं दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के विचारधारा और उन्हें अपना आदर्श बताने वालों की राजनीति अलग वर्तमान समय में लोगों की शासन में भागीदारी सुनिश्चित करने के स्थान पर केवल परिवारवाद और वंशवाद को बढ़ावा देने की हो गई है, जिससे छुटकारा पा कर ही हम लोगों की, आम जनता की समस्याओं को दूर कर सकते हैं. यह कहना है पूर्व भाजपा नेता और जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रसिद्ध समाजसेवी शिव शंकर सिंह का. सोमवार को अपने प्रचार सह जनसंपर्क अभियान को तेजी लाते हुए उन्होंने लगभग एक दर्जन से अधिक क्षेत्रों में पदयात्रा और जनसंपर्क अभियान किया.
अभियान के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार ने कहा कि पिछले तीस साल उन्होंने लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए राजनीति नहीं की बल्कि जनसेवा कर उन समस्याओं में वह लोगों के साथ खड़े रहे और उसे दूर करने का भरसक प्रयास किया लेकिन इन सालों में ही जमशेदपुर पूर्वी ने जिन्हें अपना जनप्रतिनिधि बनाया ओ उन पर भरोसा जताया, आज वह परिवारवाद और वंशवाद को बढ़ावा देने के लिए राजनीति से अंजान एक ऐसे व्यक्ति को चुनाव मैदान में खड़ा कर चुके हैं, जिसका रिमोट कंट्रोल किसी और के हाथों में जाना तय है, इसलिए इस बार सभी मतदाताओं से अपील है कि वह ऐसे व्यक्ति का चुनाव करें, जो किसी रिमोट कंट्रोल से न चले और केवल लोगों की बातों को सुनें व उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करें.
बुजुर्गों से मिल रहे सम्मान से हैं अभिभूत
सोमवार को भुइयांडीह कल्याण नगर, आनंदनगर, नामदा बस्ती, भुइयांडीह ग्वाला बस्ती, ओल्ड केबल टाऊन के साथ साथ जनसंपर्क अभियान सह पदयात्रा बारीडीह और नीलडीह भी पहुंची, जहां उन्हें क्षेत्र के मतदाताओं खासकर बुजुर्ग मतदाताओं और आम लोगों का भी भरपूर साथ मिला. सभी मोहल्लों में बुजुर्गों ने निर्दलीय उम्मीदवार शिव शंकर सिंह का माला पहना कर स्वागत किया तो तो वहीं इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों का पैर छूकर उनसे जीत का आशीर्वाद भी लिया. शिव शंकर सिंह ने मतदाओं से स्थानीय समस्याओं को लेकर भी चर्चा की. शिव शंकर सिंह ने भरोसा दिलाया कि इस बार पूर्वी की जनता से उन्हें। जो प्यार, समर्थन और भरोसा मिल रहा है वह अभूतपूर्व है और उन्हें पूरा भरोसा है कि इस बार अधिसंख्य मतदाताओं का उन्हें न सिर्फ उन्हें साथ मिलेगा बल्कि उनकी समस्याओं का समाधान का भी मिलजुल कर प्रयास होगा.