जमशेदपुर पूर्वी से प्रत्याशी सौरव विष्णु ने इंडी गठबंधन के प्रत्याशी डॉ अजय कुमार पर जमशेदपुर पूर्वी की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया

Spread the love

जमशेदपुर पूर्वी से प्रत्याशी सौरव विष्णु ने इंडी गठबंधन के प्रत्याशी डॉ अजय कुमार पर जमशेदपुर पूर्वी की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है, साथ ही कहा की डॉ अजय कुमार को इन बयानों के एवज मे जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए, एक वार्ता के दौराम सौरव विष्णु ने कहा की डॉ अजय कुमार पूर्व मे भी जनता को बर्गलाने का कार्य करते रहें हैँ, उन्होने कहा की डॉ अजय ने जनता के बिच बंद पड़े केबल कंपनी को खुलवाने के लिए टाटा प्रबंधन पर दवाब देने की बातें कही है, जबकि डॉ अजय कुमार खुद टाटा कंपनी के बड़े पदों पर रह चुके हैँ, कंपनी के क्वार्टर से लेकर कई सारी कंपनी के सुविधाओं का लाभ डॉ अजय उठाते हैँ, जिससे स्पस्ट है की कंपनी प्रबंधन उनके किसी मांग को नहीं मानेगी, साथ ही कहा की अगर उन्हें दवाब बनाना ही था तो ज़ब वें इसी जिले के सांसद थे उस वक्त क्यों दवाब नहीं बनाया, साथ ही कहा की डॉ अजय फिर से 86 बस्ती के मुद्दे को दूसरे जिलों से जोड़ रहे हैँ और लोगों को मालिकाना हक़ के मामले मे गुमराह कर रहे हैँ, उन्होंने कहा की 86 बस्ती को मालिकाना हक़ केवल न्यायलय दे सकता है जिसके लिए उन्होने आज से तक़रीबन 8 महीने पूर्व ही न्यायलय मे मामला दर्ज करवा दिया है और वो खुद इसका केस लड़ रहें हैँ, वहीँ मजदूर वर्ग से उन्होने अपील की है की वर्तमान समय मे मजदूरों से आठ घंटे के जगह साढ़े आठ घंटे का काम करवाया जाता है जबकि उन्हें ओवर टाइम नहीं मिलता है, अगर जनता उन्हें चुनकर विधानसभा भेजती है तो वें मजदूरों को उनका सही हक़ और अधिकार दिलवाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *