चांडिल एनडीए समर्थित ईंचागढ़ से आजसू प्रत्याशी हरेलाल महतो का चिलगु में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया। इस दौरान उन्होंने झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा बांग्लादेशी घुसपैठियों ने हमारे यहां के मजदूरों का हक मार रहा है। हमारी सरकार बनी तो हम उन्हें चुन चुन कर बाहर करेंगे। उन्होंने कहा इस बार झारखंड में एनडीए का सरकार बनना तय है। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव, सचिन महतो, रिना महतो, राकेश वर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।