विधानसभा चुनाव को लेकर बुंडू अनुमंडल प्रशासन के देख रेख में रांची टाटा रोड पर कई जगह चेकपोस्ट बनाकर गहन जांच की जा रही है इसी क्रम में बुधवार की रात को डोड़ेया मोड़ में एक कार से 1.90 लाख नगद रकम बरामद किया गया है इधर जब्त रुपए को लेकर प्रशासन अग्रतर कारवाई में जूटी है। बताते चलें कि उक्त कार से बिहार के युवक बस्तर से दो दिन पुर्व नई दुकान के लिए सामान खरीदने के लिए गया पर सामान स्टाक में नहीं होने के कारण वापस बेरंग लौटने के क्रम तालाशी के के दौरान तमाड़ के ड़ोडेया मोड़ में चैकिंग के दौरान 1.90 लाख रुपए बारामद किया है।बाईट- मजिस्ट्रेट बाईट-वाहन मालिक