बाजार मे लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति के अलावे, पूजन सामग्री, दिये, समेत सजावट के सामानो की बिक्री हो रही है, वैसे दीपावली के त्यौहार का इंतज़ार सभी को रहता है जहां सभी अपने अपने घरों को दिये एवं सजावट के सामानो से सुसज्जित करते हैँ, वहीँ दुकानदारों को भी इस त्यौहार का इंतज़ार रहता है, खासकर मिट्टी से बने सामान बनाने वाले कुम्हारों को इस त्यौहार का इंतज़ार रहता है, बाजार के दुकानदारों की माने तो इस बार बाजार मे ग्राहकों की भीड़ अच्छी है, लोगों के द्वारा सामानो की खरीदी की का रही है जिससे तमाम दुकानदार भी खुश नजर आ रहें हैँ