जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय प्रत्याशी शौरव विष्णु ने कहा की राजनीति मे जिस तरह

Spread the love
Oplus_131072

भाजपा और कोंग्रेस जिस तरह निजी और परिवार पर हमला कर रहे है वो निमीन स्तर की राजनीति को दर्शाता है । हमे इस तरह की पर्सनल राजनीति से ऊपर उठाने की ज़रूरत है । रोड साइड ठेले खेमचे वालो को जिस तरह JNAC द्वारा परेशान किया जा रहा है , वो सही नही है । मैं आने वाले दिनों मे उनके लिए वेंडर लाइसेंस बनवाने का कार्ये करूंगा जिससे वो आने वाले दिनों मे रात्रि मार्केट यानी रात मे भी अपना दुकान खोल सके ताकि जमशेदपुर की जनता रात मे भी खाने का लुप्त उठा सके और उनका लाइफ स्टाइल भी प्रगति हो और वो अपना गुजर बसर आसानी से बिना किसी परेशानी का कर सके ।साथ ही कहा की ट्रैफ़िक NO ENTRY का टाइमिंग भी चेंज होना चाहिए , अभी करीब रात्रि 10 pm ट्रैफिक खुल जाति है जिससे पब्लिक मे कही ना कही जोखिम को लेकर डर बैठ गया है । आने वाले दिनों मे मैं अगर जीत जाता हु तो NO ENTRY का टाइमिंग 10 pm की जगह 11pm पुरी तरह हो जायेगा ये अस्वस्थ करता हु ताकी पब्लिक को आसानी हो सके और कम से कम नुक्सान हो ।MGM अस्पताल आने वाले दिनों मे पश्चिमी सिंघभूम मे शिफ्ट हो जायेगा तब पूर्वी सिंघभूम की जनता का क्या होगा ये बात किसी भी पार्टी के नेता ने नही सोचा और ना इसके बारे मे कोई बात करता है ।मुझे अगर पूर्वी सिंघभूम की जनता आशीर्वाद देकर विधायक बनाती है तो मैं सबसे पहले पूर्वी सिंघभूम की जनता के लिए एक अस्पताल बिरसानगर मे खुलवाने का कार्ये करूंगा जिससे पूर्वी सिंघभूम की जनता को परेशानी का ना हो और उनको बेहतर इलाज मिल सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *