
जमशेदपुर पूर्वी से प्रत्याशी डॉ अजय कुमार एवं जामताड़ा के प्रत्याशी डॉ इरफ़ान अंसारी का पुतला दहन किया, इस दौरान इनके द्वारा दोनों ही नेताओं द्वारा महिला प्रत्याशियों पर किये गए टिप्पणी का कड़ा विरोध जताते हुए उनके खिलाफ नरेबाज़ी की, जिसके बाद दोनों का पुतला दहन किया, महिलाओं ने कहा की दोनों के नाम के आगे डॉ लगा हुआ है लेकिन जो महिलाओं का सम्मान ना करें वें इस पदवी के लायक नहीं है, दोनों ही प्रत्याशियों ने ना केवल महिला प्रत्याशियों का अपमान किया है बल्कि पुरे महिला समाज का अपमान किया है जिसपर दोनों को ही समाज के बिच आकर माफ़ी मांगनी चाहिए.मुस्कान गोराई ( अध्यक्ष, सनातन उत्सव समिति, महिला विंग )