
किये गए टिप्पणी का विरोध महिलाओं ने जताया है, भारी संख्या मे स्थानीय महिलायों ने इसके विरोध मे एग्रीगो सिग्नल के समीप प्रदर्शन कर डॉ अजय कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए, दरअसल डॉ अजय कुमार ने पूर्णिमा दास साहू पर रात्रि मे घर से बाहर निकलने को लेकर टिप्पणी की थी जिसका विरोध महिलाओं के द्वारा किया गया, महिलाओं ने कहा की डॉ अजय कुमार दूसरे राज्य से जमशेदपुर मे आकर राजनीती कर रहें हैँ और यहाँ के महिलाओं का अपमान का कर रहें हैँ, महिलाओं ने कहा की महिलाओं के प्रति इस तरह की सोच रखने वाले नेता को जमशेदपुर की जनता कभी माफ नहीं करेगी, और ऐसे नेताओं का बहिस्कार किया जायेगा.