
जमशेदपुर पूर्वी सीट से जेएलकेएम पार्टी से तरुण डे ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया, बता दे तरुण डे लगातार समाजसेवा के कार्यों से पूर्व से ही जुड़े हुए हैँ और इस बार वें जमशेदपुर पूर्वी सीट से उम्मीदवार बनकर जनता के बिच पहुंचे हैँ, एक वार्ता के दौरान उन्होंने कहा की वें पार्टी के सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो के प्रति आभार व्यक्त करते हैँ की उन्होंने एक किसान परिवार के सदस्य को अपना उम्मीदवार बनाया, उन्होंने कहा की जमशेदपुर पूर्वी की सीट पूंजीपतियों की सीट बन गई थी जिसमे इस बार बदलाव होगा, एक किसान का बेटा ही जरूरतमंदो का दर्द समझ सकता है और इस कारण जनता उनका चुनाव कर विधानसभा भेजनें का कार्य करेगी.