जहां चोरों ने एक क्वार्टर का ताला तोड़कर चोरी का घटना को अंजाम दिया, घटना क्रॉस रोड नंबर 12 के एल फोर क्वार्टर संख्या 3 की है, जहां गृह स्वामी क्वार्टर से बाहर गए थे, चोरों ने पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया, गृह स्वामी को इसकी सुचना मिलने पर वें मौके पर पहुंचे जहां घर मे रखे जेवरात समेत नगद को गायब पाया, फिलहाल उन्होंने इसकी शिकायत थाने को दे दी है.