साकची आम बागान मैदान से रैली की शक्ल में उपायुक्त कार्यालय पहुंची झारखंड आंगनवाड़ी कर्मचारी संगठन की सैकड़ो महिलाएं राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध प्रकट कर रही है जहां प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही आंगनवाड़ी सेविका असीमा चैटर्जी का कहना है कि बाजार दर पर पशुहार राशि, मानदेय नहीं वेतन एवं अन्य राज्यों की तर्ज पर सेवानिवृत महिलाओं को 5 लाख की प्रोत्साहन राशि सहित कई मांगों को लेकर पूरे झारखंड के सभी जिला मुख्यालय में आंगनवाड़ी सेविका प्रदर्शन के माध्यम से अपना विरोध प्रकट कर अपनी मांगों से राज्य सरकार को अवगत करा रही है अगर हमारी मांगों पर विचार विमर्श नहीं किया जाता है तो फिर हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे