सरायकेला पुलिस की नई पहल अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर शुरू हुई बीट पेट्रोलिंग सेवा

Spread the love

आदित्यपुर थाने से शुरू हुई बीट पेट्रोलिंग सेवा; एसपी ने दिखाई हरी झंडीबोले एसपी पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया गया अभियान, सफल होने पर सभी थानों में किया जाएगा लागूसरायकेला पुलिस की ओर से आदित्यपुर क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर सोमवार से बीट पेट्रोलिंग की शुरुआत की गई है. इसका उद्देश्य क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर नियमित रूप से सक्रिय रहना है. एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने सोमवार को बीट पेट्रोलिंग पार्टी को रवाना किया. उन्होंने बताया कि आदित्यपुर क्षेत्र को 8 बीट में बांटा गया है. सब इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी इसके प्रभारी होंगे. उनका नंबर सर्कुलेट किया जाएगा ताकि किसी भी घटना या शिकायत की जानकारी मिलने पर बीट प्रभारी संज्ञान में लेते हुए उस पर अमल करेंगे. उन्होंने बताया कि यह पायलट प्रोजेक्ट है. यदि सफल हुआ तो इस जिले के अन्य थाना क्षेत्र में भी लागू किया जाएगा. इस मौके पर एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह सहित तमाम थाना कर्मी मौजूद रहे. – मुकेश कुमार लुणायत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *