बैठक के बाद बाहर निकले कांग्रेस विधायक ने बैठक में हुई चर्चा के बारे में कहा कि ..राहुल गांधी का एक फॉर्मूला है पुरे देश मे जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी। इस पालिसी और इस एजेंडा के तहत चाहे वो किसानों की ऋण माफी । प्रदेश में ओबीसी की एक बड़ी जनसंख्या है प्रदेश में जिसके तहत केशव महतो कमलेश को नियुक्त किया गया है पार्टी ने उनपर विश्वास किया है। इस वर्ग का भाजपा के लोगों ने धर्म के नाम पर जाति के नाम पर वोट लेने का प्रयास किया है। इस ओबीसी समाज का जो 27 परसेंट आरक्षण प्रदेश में था जिसको भाजपा ने 14 परसेंट करने का काम किया तो भाजपा की कटनी और करनी में कितना अंतर है उसे अगर ओबीसी समाज के लोगों को बताएंगे तो इसका लाभ हमें मिलेगा। बैठक में बैठक में निर्णय लिया गया कि कांग्रेस के जो 18 विधायक हैं वह कैसे कम बैक करें और इंडिया गठबंधन जो चुनाव लड़ेगी जिन सीटों पर उन्हें कैसे जीतना है कांग्रेस खाते में जितनी सिटी आएंगे उसे पर कैसे जीत दर्ज करना है और दोबारा से प्रदेश में मजबूत सरकार आए इसके लिए प्रयास करना है। वहीं पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि आने वाले चुनावो में कैसे जाने हैं इसको लेकर रणनीति बनाई गई। वहीं झारखंड में राहुल गांधी की सभा होनी है उसको लेकर चर्चा की गई।