एनसीबी और जामताड़ा पुलिस की कार्रवाई में अंतर्राष्ट्रीय गांजा तस्कर गिरोह के सदस्य के घर से मिली पिस्टल और 12.80 लाख रुपये

Spread the love

गांजा तस्करी के मामले में एनसीबी गुवाहाटी की टीम की दस्तक जामताड़ा में पड़ी। जहां एनसीबी और जामताड़ा पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में गांजा तस्कर गिरोह के सदस्य कालीपदो भंडारी के घर से छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नगदी, पिस्टल, जिंदा कारतूस, और एयर गन बरामद किया गया है। यह मामला इंटरनेशनल नेक्सस से जुड़ा हुआ मालूम पड़ता है। पूरे मामले का खुलासा एसपी अनिमेष नैथानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया। एसपी नैथानी ने बताया कि गुवाहाटी में 1008 किलो गांजा तस्करी करते हुए चालक को गिरफ्तार किया गया था। जिसकी निशानदेही पर एनसीबी की टीम जामताड़ा जिले के नाला थाना क्षेत्र के सूर्यपानी गांव के कालीपदो भंडारी की तलाश में पहुंची थी। एनसीबी की टीम ने जामताड़ा एसपी से संपर्क किया। उसके बाद नाल एसडीपीओ और नाला थाना प्रभारी की अगुवाई में टीम गठित कर कालीपदो भंडारी के घर छापेमारी की गई। जहां से 7.6 एमएम की पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस 5.5 एमएम का एक एयर गन तथा 12 लाख 80 हजार रुपए नगद बरामद किया गया है। पुलिस की भनक लगते ही कालीपदो भंडारी मौके से फरार हो गया है। एसपी ने बताया कि इस मामले में छापेमारी लगातार जारी है। इतने बड़े पैमाने पर गांजे की तस्करी से इस बात की संभावना है कि यह इंटरनेशनल नेक्सस से जुड़ा हुआ मामला हो सकता है। क्योंकि यह मात्रा कमर्शियल है। संयुक्त रूप से इस पर जांच की जा रही है कि गांजा कहां से लाया जा रहा था और किन-किन राज्यों में इसको खपाने की तैयारी थी। वहीं कालीपदो भंडारी के नेटवर्क को भी पुलिस खंगालने में जुट गई है। साथ हीं उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में जो भी पुलिस की टीम शामिल थी उन्हें पुरस्कृत करने के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा जाएगा।अनिमेष नैथानी, एसपी जामताड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *