चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बरमसीया ओपी परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मिनी अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया। उन्होंने मीडिया को बताया कि बोकारो पुलिस अधिक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था,कि बरमसिया ओपी अंतर्गत ग्राम- गोपीनाथपुर गोसाईडीह स्थित शम्भु कुमार मांझी के घर में मिनी अवैध अंग्रेजी शराब का फैक्ट्री संचालित किया जा रहा है। जिसमें पुलिस अधीक्षक बोकारो के निर्देश पर चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में चास थाना पुलिस निरीक्षक मो0 खुर्शीद आलम,बरमसीया ओपी प्रभारी कौशलेंद्र कुमार,राहूल सिंह, रंजीत कुमार चौधरी,शिव शंकर प्रसाद, रविंद्र मांझी, परवेज अशरफ, ब्बलू बाउरी की एक टीम का गठित किया गया था। जिसके द्वारा उक्त स्थान पर छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जो सिल बंद अवस्था में, अंग्रेजी शराब की खाली बोतल, शराब बनाने की मशीन, एवं अन्य समान को बरामद किया गया। साथ ही शराब कारोबारी शम्भू मांझी एवं सहदेव मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। और शराब फैक्ट्री में संग्लिप्त चास थाना क्षेत्र के अंकित कुमार भी शामिल हैं। उन्हे भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दी जाएंगी। इस संबंध में चन्दनकियारी बरमसिया ओपी में उक्त आरोपी पर मामले दर्ज किया गया है।जप्त समानों का विवरणः-विभिन्न कंपनी का विदेशी शराब की शराब से भरा कुल-862 बोतल,विभिन्न कंपनी का विदेशी शराब की खाली बोतल कुल-2210 बोतल,शराब बनाने में प्रयोग की जाने वाली मशीन-01,विभिन्न शराब कंपनियों के लेवल-करीब 5,000 पीस,विभिन्न शराब कंपनियों के बोतल का ढक्कन करीब 20,000 पीस,शराब बनाने में प्रयोग किया जाने वाला स्पीट्र-करीब 50 लीटर,शराब बनाने में प्रयोग किया जाने वाला ड्रम-02 पीस,शराब के बोतल में भरा जाने वाला पाईप एवं उसके साथ लगा मोटर-02 पीस,गैलेन में करीब 100 लीटर बना हुआ अवैध अंग्रेजी शराब,शराब बनाने में उपयोग करने के लिए विभिन्न प्रकार का दवा,शराब में डालने के लिए केमिकल रंग-25 बोतल एवं अन्य समान समान जप्त किया गया।प्रवीण कुमार सिंह चास एसडीपीओ