जहाँ आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो उपस्थित रहे, वहीँ इस दौरान पार्टी के प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस सहित कई शीर्ष नेतागण उपस्थित रहे, पार्टी के द्वारा प्रत्येक 10 परिवारों पर एक चूल्हा प्रमुख तैयार किया गया, और इन प्रमुखो की जिम्मेवारी भी तय की गई जो आम जन मानस के हर दुख सुख मे उनके साथ खड़े होंगे, सम्मलेन मे हजारों हजार की संख्या मे महिलाएं उपस्थित रहे, वैसे आगामी विधानसभा चुनाव हेतु तमाम राजनितिक दल अपने स्तर से पार्टी को मजबूत करने मे जुटे हैँ, पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा की झारखण्ड राज्य की वर्तमान सरकार ने अपने सरकार गठन से पूर्व राज्य की जनता से बड़े बड़े वादे किये थे, जिसमे युवाओं को रोजगार, बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं के विकास हेतु योजनाएं, शिक्षा और स्वास्थ्य मे विकास, भ्रस्टाचार मुक्त सरकार जैसे वादे शामिल थे लेकिन विगत साढ़े चार वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी एक वादा पूर्ण नहीं किया, उलटे झारखण्ड मे बेरोजगारी बढ़ गई है, महिलाओं पर अत्याचार चरम सीमा पर है, भ्रस्टाचार चरम सीमा पर है, और हेमंत सोरेन केवल अपने गद्दी को बचाने मे जुटे हैँ, जिस कारण जेल से बाहर आते ही उन्होने तत्कालीन मुख्यमंत्री और उन्ही के पार्टी के शीर्ष नेता चंपाई सोरेन को भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिलवाया और खुद उसपर काबिज हो गए, इस कारण अब जनता ने इस सरकार को उखाड़ फेंकेने का कार्य करेगी.