कोलकाता के आर.जी. कार अस्पताल मे महिला डाक्टर के साथ हुए जगहन्य अपराध के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग देश भर से उठ रही है, जमशेदपुर मे भी युवाओं के द्वारा घटना के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है,

Spread the love

जमशेदपुर : शहर के स्माइल फाउंडेसन के द्वारा महिला डाक्टर के आत्मा के शांति हेतु कैण्डल मार्च निकाला गया साथ ही हाथों मे पोस्टर थामकर दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग उठाई गई, मानगो के संकोसाई से यह कैण्डल मार्च निकाला गया जो मानगो गोलचक्कर पर पहउंचकर प्रदर्शन मे तब्दील हो गई, बड़ी संख्या मे फाउंडेसन के पुरुष व महिला सदस्यों ने हाथों मे कैण्डल लेकर महिला डाक्टर के आत्म के शन्ति की कामना की, फाउंडेसन के संस्थापक बंटी गुप्ता ने कहा की देश मे इससे पूर्व भी ऐसी घटना हुई है, जिसमे दोषियों को जेल भेजा जाता है, लेकिन इससे अपराध रुकते नहीं बल्कि बढ़ते हैँ, इसके लिए क़ानून मे संसोधन की आवश्यकता है और ऐसे जघन्य अपराधियों का पोषण नहीं करके बल्कि त्वरित रूप से उन्हें फांसी दी जानी चाहिए, वहीँ फाउंडेसन की महिला सदस्य प्राची सिंह ने कहा की आज किसी भी आयु वर्ग की महिला कहीं भी सुरक्षित नहीं है, क्या केवल पुरुषों को सभी आजादी है, महिलाओं को नहीं, महिलाओं के हितों और उनके आजादी के लिए देश मे ऐसे क़ानून बनने चाहिए की महिला रात के 12 बजे भी अकेले सुरक्षित कहीं आ जा सके, साथ ही इस कांड के दोषियों को अविलम्ब फांसी की सजा देनी चाहिए. इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रसाद, विनोद राय,प्राची सिंह, शिवानी, निशा, पिंटू शर्मा, लाल बाबू, सुमन श्रीवास्तव, सुशील पाण्डेय, नवनीत तिवारी, प्रवीन विश्वकर्मा, चिंटू शर्मा, दीपक पात्रों,दीपक प्रसाद, संतोष कुमार समेत फाउंडेशन के कई सदस्य उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *