शनिवार को आईएमए के आह्वान पर देशभर के डॉक्टरों 24 घंटे के हड़ताल पर रहे. इधर जमशेदपुर में आईएमए ने शनिवार को डॉक्टर हत्याकांड के विरोध में कैंडल मार्च निकाला जिसमें बड़ी संख्या में सिविल सोसाइटी के लोगों ने भी हिस्सा लिया. आईएमए सचिव डॉ सौरभ चौधरी ने बताया कि जबतक डॉक्टरों को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाएगी उनका आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने डॉ अग्नि मित्रा पॉल के हत्यारों को फांसी देने की मांग की है. विदित हो कि बीते शुक्रवार को कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कॉन्फ्रेंस रूम में प्रशिक्षु डॉक्टर अग्नि मित्र पॉल की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से देश भर में डॉक्टरों का विरोध शुरू हो गया है.