गर्भवती थी मादा हाथी; पोस्टमार्टम कर बच्चे को वन विभाग के चिकित्सकों ने निकाला फोरेंसिक टीम कर रही जांच; तीन महीने में हाथी के मौत की यह दूसरी घटना सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के कुटाम गांव के चोगाटांड़ टोला में संदेहास्पद स्थिति में एक मादा हाथी की मौत का मामला सामने आया है. रविवार की सुबह जंगल के समीप लोगों ने मृत पड़े हाथी को देखा, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं. वहीं, मृत हथिनी को देखने को प्रखंड क्षेत्र के हजारों लोग उमड़ पड़े. दिनभर स्थानीय लोग मृत हाथी की पूजा अर्चना करते रहे. इधर हाथी के मौत की जानकारी मिलते ही चांडिल रेंज के वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां वन विभाग के चिकित्सकों ने पाया कि हाथी गर्भवती थी. उसके बाद हाथी का पोस्टमार्टम कर बच्चे को उसके पेट से बाहर निकाला. मगर बच्चे को भी नहीं बचाया जा सका. वहीं अबतक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मादा हाथी की मौत का कारण क्या है. इधर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार हथिनी की उम्र करीब 20 वर्ष होगी. बताया जा रहा है कुटाम गांव के आसपास हाथियों के एक बड़े झुंड को बीती रात विचरण करते हुए देखा गया था. विदित हो कि तीन महीने के भीतर क्षेत्र में हाथी के मौत की यह दूसरी घटना है